Uncategorized

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे आज, कब और कहां देखे मैच

Indian players during a training session

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही वनडे सीरीज का आगाज हो जाएगा। युवा भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। वहीं श्रीलंका ने वनडे सीरीज के लिए दासुन शानाका को टीम की कप्तानी सौंपी है। दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:00 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट टू पर किया जाएगा।

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक हुए वनडे मुकाबलों में ज्यादातर में टीम इंडिया भारी पड़ी। दोनों टीमों के बीच अब तक 159 वनडे मैच खेले गए हैं। इन 159 मुकाबलों में से भारत ने 91 मैच जीते हैं। जबकि श्रीलंका की टीम 56 मैचों में जीत हासिल की। इस दौरान दोनों देशों के बीच एक मैच टाई रहा जबकि 11 मुकाबलों का परिणाम नहीं निकला।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।

श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप-कप्तान), अविष्का फर्नाण्डो, भानुका राजपक्षा, पथुम निसांका, चरित असालांका, वानेंदु हसारंगा, एशेल बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उडारा, रमेश मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरान फर्नाण्डो, शिरान फर्नाण्डो, धनंजय लक्षण, इशान जयारत्ने, प्रवीम जयविक्रमा, कसुन रजीता, लाहिरु कुमारा, इसरु उडाना।