Movie Collection: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ शुक्रवार 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई, दर्शकों को इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था। वहीं अब इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की इसके आंकड़े भी सामने आ गए हैं। इस फिल्म के रिलीज के साथ ही जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ भी रिलीज हुई आईए देखते है दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म ने ज्यादा कमाई की है।
फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की पहले दिन की कमाई
बता दें, अजय देवगन और तब्बू स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई। उनकी पिछली फिल्मों की तुलना में इस फिल्म की पहले दिन की कमाई जरूर निराशाजनक रही। लेकिन कहा जा रहा है कि, इस फिल्म की वीकेंड कमाई बढ़ सकती है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन केवल 2.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म ‘उलझ’ की पहले दिन की कमाई
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया स्टारर ‘उलझ’ ने भारत में पहले दिन सिर्फ 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं इस फिल्म ने दुनिया भर में दो करोड़ की कमाई की। अब देखने वाली बात ये है कि, वीकेंड पर फिल्म की कितनी कमाई होती है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 : Sana Maqbool की जीत के बाद रनर अप रैपर नेजी ने कही ये बात…
बता दें, सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित, जासूसी थ्रिलर फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं वहीं फिल्म का निर्माण विनीत जैन और जंगली पिक्चर्स ने किया है। यह कहानी एक युवा आईएफएस अधिकारी की है।