न्यूयॉर्कः अमेरिका एक बार फिर गोलीबारी से दहला उठा। यहां के नॉर्थ कैरोलिना में अंधाधुंध फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई । मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। जबकि गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबकि यह घटना शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया। गोलीबारी के बाद नाकेबंदी कर दी गई।
ये भी पढ़ें..Karva chauth: सुहागिनों ने निर्जला व्रत रह कर पति की लम्बी उम्र के लिए की प्रार्थना, देखें तस्वीरें..
अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग में पुलिस अधिकारी समेत कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैरोलिना के मेयर ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ और करने की जरूरत है। इस तरह की नासमझ हिंसा को रोकने की जरूरत है।’ बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला गोरा किशोर है। उसके पास लम्बी बंदूक देखी गई है। फिलहाल उसको हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गोलीबारी की वजह का पता नहीं चल सका है।
अमेरिकी एजेंसियों की तरफ से बताया गया है कि हमलावर अचानक भीड-भाड़ वाले इलाके में घुरा और उसने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सामने जो भी दिखा उसे गोली मारने की कोशिश की। इस दौरान पांच लोगों की मौत हुई और कुछ घायल भी बताए जा रहे हैं।
पिछले कुछ सालों सैकड़ों लोगों की जा चुकी है जान
गौरतलब है कि अमेरिका में पिछले कुछ सालों में सैकड़ों लोगों की गोली लगने से मौत हुई है, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्कूली बच्चों को फिर से टारगेट करने की कोशिश की गई थी। ओकलैंड में स्कूल कैंपस में जमकर फायरिंग हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए। इससे पहले भी एक स्कूल पर गोलीबारी में 17 बच्चों की मौत हो गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)