Home प्रदेश उद्यमिता भवन की चौथी मंजिल पर लगी आग, जरूरी दस्तावेज जलकर हुए...

उद्यमिता भवन की चौथी मंजिल पर लगी आग, जरूरी दस्तावेज जलकर हुए खाक

भोपालः राजधानी भोपाल स्थित उद्यमिता भवन में शुक्रवार सुबह आग लग गई। जेल पहाड़ी पर स्थित बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर सुबह धुंआ निकलते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी, इसके कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। वहीं, आग से काफी नुकसान हुआ है। आगजनी की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये।

जानकारी के अनुसार जेल पहाड़ी स्थित उद्यमिता भवन में एमपीआईडीसी का ऑफिस है। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे इसकी चौथी मंजिल पर आग लग गई। आग से फर्नीचर, एसी-कूलर, पंखे, जरूरी दस्तावेज आदि जलकर खाक हो गए। आग ने बिल्डिंग की पूरी चौथी मंजिल को घेर लिया था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। फायर अधिकारी रामेश्वर नील ने बताया करीब 80 फीट की ऊंचाई पर लगी आग को बुझाने के लिए फायरकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ऊपर तक पहुंचने के लिए इसके लिए क्रेन की मदद भी ली गई। बिल्डिंग के चारों तरफ दमकलें लगाई गई। फ्रंट साइड में शीशे तोड़कर अंदर पानी की बौछार की गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, आग बुझाने के बाद भी धुआं निकल रहा है। इस कारण किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया जा रहा। फिलहाल आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ेंः-नवरात्र के सातवें दिन ‘सांचे दरबार की जय’ के जयकारों से…

एमपी नगर स्थित बिल्डिंग में भी लगी आग

उद्यमिता भवन में आग बुझाने के दौरान ही एमपी नगर स्थित एक प्राइवेट बिल्डिंग में भी आग लग गई। वहां भी दमकलें भेजी गई। प्राइवेट बिल्डिंग में भीषण आग लगी हुई थी। वहां भी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version