रतलाम : मध्य प्रदेश में एक बड़ा हादसा टल गया। रतलाम से इंदौर के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। जिसके बाद यात्री ट्रेन से उतर गए और कई किलोमीटर पैदल चलकर रेलवे स्टेशन पहुंचे।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के पास रतलाम से अंबेडकरनगर आ रही डेमू ट्रेन के ड्राइविंग कोच में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया गया है कि ड्राइविंग मोटर कोच से दो डिब्बों में आग फैल गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख यात्रियों ने बोगी से बाहर निकलकर जान बचाई। सभी यात्री बोगी से सकुशल नीचे उतर गए।
यह भी पढ़ें-रतलाम-अंबेडकरनगर डेमू ट्रेन की दो बोगियों में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
वहीं ट्रेने रुकते ही यात्री स्टेशन की ओर निकल पड़े। अब तक आग इंजन से दो बोगियों तक पहुंच चुकी थी। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इतनी देर में ड्राइविंग मोटर कोच और एक बोगी पूरी तरह जल चुकी थी। बता दें कि ड्राइविंग मोटर कोच के आधे हिस्से में इंजन और आधे हिस्से में यात्रियों के लिए बोगी लगी होती है। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि आग ट्रेन के ड्राइविंग मोटर कोच के जनरेटर में लगी थी, जिसके बाद यह बोगी तक फैल गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)