spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडलक्सर रेलवे यार्ड में खड़ी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत...

लक्सर रेलवे यार्ड में खड़ी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Haridwar News : हरिद्वार के लक्सर रेलवे यार्ड में शुक्रवार को कोयले से भरी मालगाड़ी के एक कोच में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की दो यूनिटों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

रेलवे अधिकारियों ने क्या बताया

 रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे यार्ड में कोयले से भरी एक मालगाड़ी खड़ी थी, तभी कीमैन विजय कुमार मीना ने मालगाड़ी के एक कोच से धुआं निकलता देखा। उन्होंने तत्काल स्टेशन मास्टर सुभान खान और कार्यवाहक स्टेशन अधीक्षक संजय तिवारी को सूचना दी। संजय तिवारी से सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh: लोकसभा में क्लीन स्वीप करने के बाद भी उपचुनाव में बीजेपी को मिली निराशा

मालगाड़ी के कोच में लगी आग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दमकल विभाग की एक गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद दमकल विभाग को दूसरी गाड़ी बुलानी पड़ी।

कारणों का पता लगाने में जुटा प्रशासन

करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने कोच में लगी आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेलवे प्रशासन और दमकल विभाग कोच में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें