Home बिहार Bihar News : मोमबत्ती फैक्टरी में लगी आग, 30 बकरियों की झुलसकर...

Bihar News : मोमबत्ती फैक्टरी में लगी आग, 30 बकरियों की झुलसकर मौत

candle-making-factory-in-madhubani

Bihar News : मामला बिहार के मधुबनी का है जहां, जिले के रहिका थाना क्षेत्र के जीबछ चौक के पास मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्ररी में आग लग गई और आग लगने से 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि, इस घटना में 30 बकरियां भी जल गईं। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्नि शमन की गाड़ी व कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

30 बकरी सहित 30 लाख का सामान जलकर राख 

मोमबत्ती फैक्टरी के मालिक सुनिल कुमार के मुताबकि आग लगने का कारण 30 बकरियों सहित तकरीबन 30 लाख का क्षति हुई है। इसके साथ बगल में खड़े JCB मशीन भी पूरी तरह जल गयी। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं JCB के मालिक हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि, कुछ दिन पहले ही जेसीबी खरीदी थी, जो उक्त स्थान पर रास्ता बनाने के लिए रखा था। आग के चपेट में आ जाने के कारण पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: भड़काऊ नारे लगाने वालों पर हरिद्वार पुलिस का एक्शन, अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आग लगने के बाद, फायर ब्रिगेड (Fire brigade) का नंबर बंद   

वहीं आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड का सभी नम्बर बंद पाया गया। लोग फोन लगा लगा के परेशान हो गए लेकिन किसी का भी नंबर नहीं लग सका। इस बाबत की (DSP) संजय कुमार को जब सूचना दी गई तब जाकर तत्काल एक छोटी गाड़ी आयी। आधे घंटे बाद बड़ी गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version