Home फीचर्ड बंगाल के 11 भाजपा विधायकों पर दर्ज हुआ FIR, जानें क्या है...

बंगाल के 11 भाजपा विधायकों पर दर्ज हुआ FIR, जानें क्या है मामला

bjp

FIR on 12 Bengal BJP MLA: राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में पुलिस ने 11 बीजेपी विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दो अलग-अलग एफआईआर में विधायकों पर राष्ट्रगान और संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। यह मामला पश्चिम बंगाल विधानसभा के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के हेयर स्ट्रीट थाने में प्राथमिक मामला दर्ज किया गया है।

इन विधायकों पर दर्ज हुई FIR

दरअसल, बुधवार शाम पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी विधायक एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। दोनों तरफ से चोर-चोर के नारे लग रहे थे। तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के विधायकों से राष्ट्रगान गाने को कहा। बीजेपी विधायकों पर आरोप है कि जब मुख्यमंत्री समेत सत्ता पक्ष के विधायक राष्ट्रगान गा रहे थे तो वे खड़े नहीं हुए और चोर-चोर के नारे लगाते रहे। इसके बाद गुरुवार को विधानसभा के एक अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने विधायक सुदीप कुमार मुखर्जी, मालती रेवा रॉय, चंदना बाउरी, नीलाद्रि शेखर दाना, मिहिर गोस्वामी, मनोज कुमार ओरांव, सुमन कांजीलाल, दीपक बर्मन, हिरण्मय चट्टोपाध्याय, मनोज को गिरफ्तार कर लिया। तिग्गा और शंकर घोष। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

यह भी पढ़ें-NewsClick Case: 22 दिसंबर तक बढ़ी न्यूज क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ की न्यायिक हिरासत

बीजेपी ने जाताया कड़ा विरोध

इसके बाद शुक्रवार को इनमें से पांच विधायकों नीलाद्रि शेखर दाना, दीपक बर्मन, मनोज तिग्गा, शंकर घोष और सुदीप कुमार मुखर्जी के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज की गई। उन पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। इस पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया है। विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा है कि आवाज उठाने की वजह से बीजेपी विधायकों को परेशान किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version