Featured बिजनेस

आयकर दिवस पर बोलीं वित्त मंत्री, ईमानदार करदाताओं को मिलना चाहिए सम्मान

24sitaraman2_155

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ईमानदार करदाताओं को जिम्मेदारी से अपने कर का भुगतान करने के लिए सम्मान मिलना चाहिए। सीतारमण ने विभिन्न कर सुधारों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए आयकर विभाग की सराहना की। उन्होंने यह बात शनिवार को कही। वित्त मंत्री ने 161वें आयकर दिवस पर आयकर विभाग को ट्वीट करके दिए गए अपने संदेश में विभिन्न प्रक्रियाओं के सरलीकरण के लिए काम करने को लेकर आयकर विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रक्रियाओं के सरलीकरण से विभाग का काम-काज अड़चन मुक्त, पक्षपात रहित और पारदर्शी हुआ है।

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक वित्त मंत्री ने कहा कि ईमानदार करदाताओं का राष्ट्र की प्रगति में उनके योगदान के लिए सम्मान किया जाना चाहिए। निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई मुश्किलों के बावजूद कर अनुपालन की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए भी करदाताओं की सराहना की।

वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने अपने संदेश में कहा कि आयकर विभाग की ज्यादातर प्रक्रियाएं और अनुपालन की जरूरतें अब ऑनलाइन माध्यम पर स्थानांतरित हो गई हैं। साथ ही करदाताओं के लिए आयकर कार्यालय आने की जरूरत लगभग समाप्त हो गई है या काफी सीमित रह गई है।

यह भी पढ़ेंः-टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक दिलाने वाली मीराबाई का भारोत्तोलक बनने का सफर है काफी रोचक

इस अवसर पर राजस्व सचिव तरुण बजाज ने भी खुद को अर्थव्यवस्था में आए बदलावों के अनुरूप ढालने के लिए आयकर विभाग की सराहना की। इसके अलावा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन जेबी महापात्रा ने राजस्व कमाने वाली इकाई तथा करदाता सेवा प्रदाता की दोहरी भूमिका निभाने के लिए आयकर अधिकारियों की सराहना की।