Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, 1.20 लाख बढ़े वोटर

Chhattisgarh में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, 1.20 लाख बढ़े वोटर

रायपुर (Chhattisgarh): रायपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने गुरुवार को जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीट के लिए आज राज्य के सभी 24109 मतदान केंद्रों, ईआरओ/एईआरओ कार्यालय में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 थी। इस प्रकार अंतिम प्रकाशन में वोटरों की संख्या में 1 लाख 20 हजार 092 की बढ़ोतरी हुई है। प्रारंभिक प्रकाशन में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 4 लाख 94 हजार 452 वोटर थे, जो अंतिम प्रकाशन में कुल 5 लाख 77 हजार 184 हो गए हैं, जो कुल मतदाताओं की संख्या का 2.81 प्रतिशत है। इस प्रकार इस आयु वर्ग में पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल 82 हजार 732 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें..Raipur: खाद्य मंत्री ने किया मुढ़ीपार मेले का शुभारंभ, बोले- शनिवार व रविवार को भी धान बेच सकेंगे किसान

निर्वाचन नामावली में 20 से 29 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 47 लाख 11 हजार 690 है, जो कि कुल मतदाताओं की संख्या का 22.96 प्रतिशत है। वर्तमान पुनरीक्षण में कुल 4 लाख 14 हजार 196 नए वोटरों के नाम जोड़े गए हैं तथा कुल 3 लाख 23 हजार 602 नाम को नियमानुसार विलोपित किया गया है। इस प्रकार पुनरीक्षण के दौरान कुल 90 हजार 596 मतदाता बढ़ गए हैं। वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं 80 प्लस आयु वर्ग की संख्या 2 लाख 3 हजार 326 है। अंतिम प्रकाशन की फोटो रहित मतदाता सूची कार्यालय की वेबसाइट में भी आज अपलोड कर दी गई है। आम जनता मतदान केंद्रवार मतदाता सूची डाउनलोड कर देख सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version