Ajay Devgn: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। जिसमें उनकी फिल्म रेड 2 भी शामिल है। जिसकी शूटिंग अभिनेता ने कुछ दिनों पहल ही शुरू की है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली है। ये ही बार होगा जब अजय देवगन और वाणी कपूर किसी फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। अजय देवगन की रेड 2 साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म रेड का सीक्वल है। जिसमें आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में एक बार फिर से अजय देवगन नजर आने वाले हैं।
इस अभिनेता की हुई एंट्री
अजय देवगन की इस फिल्म में अब एक और अभिनेता की एंट्री हो गई है। वो अभिनेता कोई और नहीं बल्कि रितेश देशमुख हैं, इस फिल्म में वो खलनायक की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में रितेश देशमुख एक विलेन के रोल में नजर आने वाले है। बता दें कि हाल ही में रितेश ने कई फिल्मों में इतना बेहतरीन नकारात्मक किरदार निभाया है कि अब कई फिल्मों में उनको ऐसे ही रोल निभाने को मिल रहा है। अब एक बार फिर से रितेश विलेन के किरदार में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: Raid 2: नवंबर की इस तारीख को बड़े पर्दे पर रेड डालेंगे Ajay Devgn
मुंबई में शुरू हुई शूटिंग
इस बार रितेश देशमुख का मुकाबला अजय देवगन से होने वाला है। ये पहली बार होगा जब रितेश देशमुख सिल्वर स्क्रीन पर अजय देवगन के साथ होंगे। फिल्म की शूटिंग पिछले हफ्ते मुंबई में शुरू हो गई है और इसे मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शूट किया जाएगा।
फिल्म की एक झलक अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, फिल्म ‘रेड-2’ सच्ची घटना पर आधारित कहानी है। रेड-2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियोज़ के तहत किया है। ये फिल्म इसी 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)