Home मनोरंजन Film Munjya Collection: फिल्म ‘मुंज्या’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी, एक...

Film Munjya Collection: फिल्म ‘मुंज्या’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी, एक हफ्ते में की इतने की कमाई

film-munjya
film-munjya

Film Munjya Collection: शुक्रवार 7 जून को रिलीज हुई Film Munjya बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फैंस के बीच इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं, जिसका नतीजा ये है कि चार दिनों में फिल्म ने दमदार कलेक्शन किया है। वहीं शुक्रवार और वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चर्चा बटोरने वाली Film ‘Munjya ‘ के सातवें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

पहले हफ्ते में की इतने की कमाई 

बताया जा रहा है कि, फिल्म मुंज्या ने रिलीज के पहले दिन 4 करोड़, दूसरे दिन 7.25 करोड़, तीसरे दिन 8 करोड़, और चौथे दिन 4.15 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं इस फिल्म ने पांचवें और छठे दिन भी 4 करोड़ का आंकड़ा पार किया। सैकनिलक के मुताबिक, ‘मुंज्या’ ने रिलीज के सातवें दिन 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह ‘मुंज्या’ ने अब बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में कुल 35.15 की कमाई कर ली है।

ये भी पढ़ें: Film “Ramayana” के सेट से सामने आई राम और कौशल्या की तस्वीरें

ये है फिल्म की कहानी  

बता दें, फिल्म की कहानी कोंकण में प्रचलित मुंज्या की कथा पर आधारित है और इस फिल्म की शूटिंग भी कोंकण में की गई है। फिल्म की कहानी बिट्टू के इर्द गिर्द घूमती है. बिट्टू अपने पैतृक गांव पहुंचता है और यहां गलती से मुंज्या नाम के भूत को आजाद कर देता है। इसके बाद Munjya इनके पीछे लग जाता है और बिट्टू खुद को और बेला को इस भूत से बचाने के लिए तमाम कोशिशें करता फिरता दिखता है। बता दें, इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version