Film Loveyapa BO Colletion Day-2 : फिल्म लवयापा बड़े पर्दे पर आ चुकी है और दर्शकों से जबरदस्त प्यार बटोर रही है। वैलेंटाइन वीक में आई ये फिल्म प्यार के एहसास को और भी खूबसूरत बना रही है। अब दूसरे दिन फिल्म ने कलेक्शन में उछाल दर्ज किया और 1.75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म पहले दिन 1.25 करोड़ की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन कलेक्शन में उछाल आया और फिल्म ने 1.75 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। यानी अब तक की कुल कमाई 3 करोड़ हो चुकी है।
इन अभिनेताओं ने निभाई अहम भूमिका
लवयापा की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा ग्रुशा कपूर, युक्तम खोसला, तनविका परलीकर, कीकू शारदा, देवीशी मदान, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन थाम, यूनुस खान और कुंज आनंद ने अहम भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ेंः- Delhi elections 2025: भाजपा की प्रचंड जीत, ऐसे तोड़ा ‘AAP का तिलिस्म’
Film Loveyapa BO Colletion Day-2 : दूसरी बार साथ दिखाई दिए खुशी और जुनैद
खुशी और जुनैद की बात करें तो ‘लवायपा’ दोनों की दूसरी फिल्म है। जुनैद की पहली फिल्म ‘महाराज’ थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शालिनी पांडे, शर्वरी वाघ और जयदीप अहलावत ने अभिनय किया था। इस फिल्म में जुनैद को उनके अभिनय के लिए काफी प्रशंसा मिली थी। खुशी ने जोया अख्तर की फिल्म ‘आर्चीज’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें स्टार किड्स सुहाना खान, वेदांग रैना और अगस्त्य नंदा भी शामिल थे। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।