Devara Box Office Collection Day 4: तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार बिजनेस कर रही है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक यानी चौथे दिन तक वर्ल्डवाइड 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।
वहीं अगर बात करें चौथे दिन की तो ‘देवरा: पार्ट 1’ की कमाई में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है। वैसे फिल्म ने डबल डिजिट में ही कलेक्शन किया है लेकिन पिछले दिन के मुकाबले कमाई बहुत कम हुई है. जानिए ‘देवरा: पार्ट 1’ ने देशभर में अब तक कितना बिजनेस कर लिया है।
देशभर में फिल्म ने कमाए इतने करोड़
जूनियर एनटीआर की ‘देवरा: पार्ट 1’ ने देशभर में अब तक 173.1 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है, बता दें, यह फिल्म तेलुगु के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी जैसी भाषाओं में रिलीज हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘देवरा: पार्ट 1’ ने सबसे ज्यादा कलेक्शन तेलुगु वर्जन में 136.5 करोड़ रुपये का किया है, उसके बाद हिंदी (31 करोड़), कन्नड़ (1.15 करोड़) और मलयालम भाषा में 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
फिल्म देवरा का डोमेस्टिक कलेक्शन
पहला दिन | 82.5 करोड़ |
दूसरा दिन | 38.2 करोड़ |
तीसरा दिन | 39.9 करोड़ |
चौथा दिन | 12.5 करोड़ |
टोटल कमाई | 173.1 करोड़ |
अपडेट | जारी |
ये भी पढ़ें: Devara Box Office Collection Day 3
वर्ल्डवाइड किया 300 करोड़ पार
बता दें, अब ‘देवरा: पार्ट 1’ भारत में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद ये फिल्म, अब वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘देवरा: पार्ट 1’ को खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें, इस फिल्म ने तीन दिनों में 304 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।