Featured करियर

एयर होस्टेस बनकर भरें अपने सपनों की उड़ान, पुरुष भी बना सकते हैं करियर

image-22

लखनऊः आजकल युवा अपने लिए कोई ऐसा करियर चुनना चाहते हैं, जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ कुछ रचनात्मकता भी हो। आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे, जिसमें पैसा भी है और दुनिया को एक्सप्लोर करने का मौका भी। हम बात कर रहे हैं एयर होस्टेस की। एक एयर होस्टेस के रूप में आप अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं। एयर होस्टेस शब्द सुनते ही लोगों के दिमाग ये ख्याल आता है कि यह कोर्स सिर्फ लड़कियों के लिए ही होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। पुरुष भी ये कोर्स कर सकते हैं, उन्हें एयर होस्टेस नहीं बल्कि स्टेवर्ड बोला जाता है।

एयर होस्टेस में करियर

एयर होस्टेस ग्लैमर से भरपूर फील्ड माना जाता है, साथ ही इसमें आमदनी भी काफी ज्यादा होती है। इसमें सिर्फ ग्लैमर ही नहीं, बल्कि एयर होस्टेस की जॉब काफी जिम्मेदारी से भरा फील्ड है। अगर आप एयर होस्टेस के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं, तो आप 12वीं के बाद इस सेक्टर में कदम रख सकते हैं। इसके लिए आप किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लें। डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइन्स में एयर होस्टेस की काफी डिमांड रहती है। एयरलाइन्स में जॉब ढूढने के लिए आप एयरलाइन्स कंपनी की वेबसाइटों पर जाकर चेक कर सकते हैं। यहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। एविएशन इंडस्ट्री में फर्स्ट रेक्विरेमेंट स्पोकन और पर्सनालिटी डेवलपमेंट आता है। जिसको एविएशन एक्सपर्ट फैकल्टी पूरा करते हैं। इसके बाद उनको ग्रूमिंग, स्विमिंग, एयर टिकटिंग, इन फ्लाइट टूर जैसी स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाती है। एयर होस्टेस सिर्फ ग्लैमर वाली जॉब नहीं, बल्कि एक रेस्पेक्टिव और काफी हाई सैलरी की जॉब है।

स्किल्स

एयर होस्टेस बनने के लिए कोई अतिरिक्त स्किल की आवश्यकता नहीं होती है। एक सक्सेस एयर होस्टेस बनने के लिए आपका आकर्षक व्यक्तित्व हो और आप मानसिक व शारीरिक रूप से फिट हों, ताकि आप घंटों मुस्कराते हुए काम कर सकें। गुड कम्युनिकेशन स्किल, आकर्षक आवाज, विभिन्न भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट, पॉजिटिव एप्टीट्यूड, सेंस ऑफ ह्यूमर, प्रजेंस ऑफ माइंड, सिस्टमैटिक अप्रोच, घंटों काम करने की क्षमता आदि गुणों का होना आवश्यक है। ऐसा नहीं है कि आप दिखने में सुंदर हो तो ही एयर होस्टेस बन सकती हैं। अगर आपके अंदर इस इंडस्ट्री से रिलेटेड हुनर है, तो आप चाहें खूबसूरत न भी हों तब भी काम पा सकती हैं।

योग्यता

अगर आप एयर होस्टेस बनने का सपना देख रहे तो आपको किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना आवश्यक है। हालांकि कुछ एयरलाइंस 10वीं के बाद भी अनुमति देती हैं, लेकिन 12वीं पास होना ही चाहिए। इस कोर्स के लिए उम्र कम से कम 18 वर्ष और हाइट 5 फिट 2 इंच या 155 सेमी और पुरुषों की 165 सेमी होनी चाहिए। आपके पास पासपोर्ट भी होना आवश्यक है। आम तौर पर एयरलाइंस अविवाहित लड़कियों को ज्यादा महत्व देते हैं, हालांकि विवाहित महिलाएं भी एयर होस्टेस बन सकती हैं। हिंदी और इंग्लिश के साथ किसी और भाषा पर भी आपकी पकड़ होना जरूरी है।

प्रमुख कोर्स

एयर होस्टेस के लिए आप सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा और डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स 3 से 6 माह के होते है, इनकी फीस 20 से 50 हजार तक होती है। डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से लेकर 1 या 2 वर्ष तक के हो सकते हैं। इन कोर्स की फीस 40 से 70 हजार प्रतिवर्ष हो सकती है। वहीं बैचलर डिग्री 3 साल की होती है, जिसमे एविएशन के साथ मे हॉस्पिलिटी एंड टूरिज़्म मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट भी होते हैं। इसकी फीस भी 50 से 80 हजार प्रतिवर्ष होती है।


डिग्री कोर्स

  • बीएससी एयर होस्टेस ट्रेनिंग
  • बीएससी विमानन
  • आतिथ्य और आपदा प्रबंधन में स्नातक
  • बैचलर ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज़्म मैनेजमेंट

संभावना

आजकल एयर होस्टेस के सेक्टर में नौकरी की कमी नहीं है। इस फील्ड में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। आप सामान्य एयर होस्टेस से सीनियर एयर होस्टेस तथा फ्लाइट अटेंडेंट तक बन सकते हैं। आप इन सारी एयरलाइन्स में जॉब कर सकते हैं, जैसे एयर इंडिया, इंडियन एयरलाइन्स, टाटा जेट एयरवेज, सहारा इंडिया, गो एअर, स्पाइस जेट, एयर एशिया इंडिया, विस्तारा एयरलाइन्स, जेटलाइट, ट्रूजेट आदि अच्छी कंपनियों में जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा 10 साल के बाद आपको ग्राउंड ड्यूटीज जैसे मैनेजमेंट का हिस्सा बना दिया जाता है। एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है।

सैलरी

एक एयर होस्टेस की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि वह किस तरह की एयरलाइन्स में जॉब करती हैं। इंटरनेशनल एयरलाइन्स में डोमेस्टिक एयरलाइन्स से ज्यादा पैसा मिलता है। डोमेस्टिक एयरलाइन्स में एयर होस्टेस की शुरुआती सैलरी 25 से 30 हजार तक होती है। सीनियर पोजीशन पर पहुंचने पर आपकी सैलरी 60 हजार से लेकर लाखों रुपये हो सकती है। वहीं प्राइवेट और इंटरनेशनल एयरलाइन्स 1 से 2 लाख प्रति माह सैलरी भी देते हैं। 3-4 साल के अनुभव के बाद आप 10 लाख रूपये महीने तक भी सैलरी पा सकते हैं। इस सेक्टर में आमदनी की कमी नहीं है। एयर होस्टेस की जॉब एक मोटी सैलरी वाली जॉब होती है।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना महामारी के चलते भारी कर्ज में दबा भारत, लॉकडाउन लगा तो बदतर हो जाएगी स्थिति

प्रमुख शिक्षण संस्थान

  • एयर होस्टेस एकेडमी, बेंगलुरू
  • यूनिवर्सल एविएशन एकेडमी, चेन्नई
  • ईएमआई एकेडमी ऑफ ट्रैवल टूरिज्म एंड एविएशन स्टूडियो, मुंबई
  • जेट एयरवेज ट्रेनिंग एकेडमी, दिल्ली एंड मुंबई
  • फ्लाईवे एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, एविएशन एकेडमी
  • इंडिगो ट्रेनिंग सेन्टर
  • इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिक्स, गुजरात