खेल Featured

फीफा विश्वकप के बीच रोनाल्डो ने छोड़ा मैनचेस्टर यूनाइटेड, क्लब भी बिक सकता है

Ronaldo

नई दिल्लीः पुर्तगाल के करिश्माई फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Ronaldo) ने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब से सम्बंध तोड़ लिया है। उनका क्लब के साथ करार खत्म हो चुका है। क्लब के एक मालिक ने खुलासा किया करते हुए कहा- 'स्टार खिलाड़ी ने तत्काल प्रभाव के साथ इंग्लिश क्लब छोड़ दिया है।' इतना ही नहीं क्लब के अमेरिकी मालिकों का कहना है कि वे क्लब बेंचने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें..FIFA World Cup 2022: फीफा विश्वकप में आज 4 बड़े मुकाबले, दांव पर होगी जर्मनी की इज्जत

रोनाल्डो (Ronaldo) पिछले साल मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़े थे। दोनों के बीच 216 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट हुआ था। पहले वे यूवेंट्स की ओर से खेलते थे। यह घोषणा तब हुई जब पुर्तगाली स्टार ने इससे पहले कतर में चल रहे फीफा विश्व कप में पुर्तगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए रवाना होने से ठीक पहले एक टीवी साक्षात्कार में क्लब और मुख्य कोच एरिक टेन हैग के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।

मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने एक बयान भी जारी करते हुए कहा कि 'क्रिस्टियानो रोनाल्डो तत्काल प्रभाव से मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ रहे हैं। आपसी समझौते के बाद यह फैसला हुआ है। क्लब उन्हें टीम के लिए दो सीजन बिताने एवं शानदार योगदान देने के लिए धन्यवाद देती है। उन्होंने टीम के लिए 346 मैचों में 145 गोल किए। उन्हें और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं। मैनचेस्टर यूनाइटेड में हर किसी का ध्यान एरिक टेन हैग के मार्गदर्शन में टीम की प्रगति को जारी रखने और पिच पर सफलता प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने पर केंद्रित है।'

https://twitter.com/ManUtd/status/1595107357159297029?s=20&t=BzDxgDQaD14-b4FnsavF4w

वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर वेन रूनी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के क्लब छोड़ने पर दुख जताया है। मंगलवार रात, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा की कि रोनाल्डो तत्काल प्रभाव से आपसी समझौते से क्लब छोड़ देंगे। रूनी ने स्पोर्ट्स 18 के वीजा मैच सेंटर के मध्यम से कहा, "मैंने कई बार कहा है कि रोनाल्डो सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। इस तरह से उन्हें क्लब को छोड़ते हुए देखना दुखद है, लेकिन मुझे लगता है कि जब सभी ने पियर्स मॉर्गन के साथ किए गए साक्षात्कार को देखा तब यह फैसला लिया गया होगा क्योंकि रोनाल्डो ने कोच के खिलाफ एक टिप्पणी की थी इसलिए मुझे लगता है कि उनके पास कोई और विकल्प नहीं होगा।"

रूनी को लगा कि कतर में अच्छा टूर्नामेंट होने पर टीमें रोनाल्डो को साइन करना चाहेंगी। रोनाल्डो के पास 117 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं और शोपीस इवेंट की अपनी पांचवीं उपस्थिति में गुरुवार को घाना के खिलाफ शुरू होने वाले टीम के अभियान में पुर्तगाल की कप्तानी करेंगे। उसने क्लब बेंचने की बात भी कही।

बता दें कि रोनाल्डो ने अगस्त 2021 में क्लब को ज्वाइन किया था, साथ ही उन्होंने पिछले सीजन 24 गोल किए। उन्होंने कहा था कि क्लब द्वारा उन्हें टीम से बाहर करने की कोशिश की गई थी, जहां उन्होंने 'विश्वासघात' महसूस किया और कहा था कि उनके मन में यूनाइटेड मैनेजर एरिक टेन हैग के लिए कोई सम्मान नहीं है क्योंकि वह मेरे लिए सम्मान नहीं दिखाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)