खेल Featured

FIFA World Cup: ड्यूक के गोल से ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को हराया, 12 साल बाद विश्वकप में जीता मैच

FIFA-World-Cup-Duke

दोहाः माइकल ड्यूक के पहले हाफ के गोल से ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को फीफा विश्व कप (FIFA) के ग्रुप डी मैच में शनिवार को 1-0 से हराकर पूरे अंक हासिल किये। अल जानौब स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मैच का एकमात्र गोल ड्यूक ने 23वें मिनट में किया और अपने पहले अंक हासिल किये। ऑस्ट्रेलिया ने 12 साल बाद फुटबॉल विश्व कप में कोई मैच जीता।

ये भी पढ़ें..FIFA World Cup : फ्रांस और डेनमार्क के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

इससे पहले उसने 2006 में जापान और 2010 में सर्बिया को हराया था। ऑस्ट्रेलिया 2006 में प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था। वह उसका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व कप में खेल रही है। उसे 17 मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है। चार मैच ड्रॉ हुए हैं और 11 कंगारू टीम हारी है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने कतर विश्व कप (FIFA) में पहला जीत हासिल कर लिया है। उसने ग्रुप-डी में ट्यूनिशिया की टीम को 1-0 से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल ड्यूक ने इकलौता गोल किया। यह इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला गोल था। उसके लिए पिछले मैच में क्रेग गोडविन ने फ्रांस के खिलाफ गोल किया था, लेकिन टीम को 1-4 से हार मिली थी। दूसरी तरफ ट्यूनीशिया का पहला मुकाबला डेनमार्क से गोलरहित ड्रा रहा था। ऑस्ट्रेलिया तीन अंकों के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी ग्रुप मुकाबला डेनमार्क से होगा जबकि ट्यूनीशिया की भिड़ंत फ्ऱांस से होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)