खेल Featured

FIFA: फीफा विश्व कप में हुआ बड़ा उलटफेर, सऊदी अरब ने दो बार की चैम्पियन अर्जेंटीना को 2-1 से रौंदा

Argentina

दोहाः फीफा फुटबॉल विश्व कप के तीसरे दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। ग्रुप-सी के मुकाबले में सऊदी अरब ने दो बार की चैम्पियन अर्जेंटीना (FIFA) को 2-1 से हरा दिया है। मुकाबले में सऊदी अरब ने शानदार खेल दिखाया। टीम के लिए सालेह अलसेहरी ने 48वें और सालेम अलडावसारी ने 53वें मिनट में गोल किया। वहीं अर्जेंटीना की तरफ से एक मात्र गोल कप्तान लियोनल मेसी ने किया। इस तरह सऊदी अरब ने जीत दर्ज विश्व कप में शानदार शुरुआत की है।

ये भी पढ़ें..FIFA WC: फीफा वर्ल्ड कप से पहले अर्जेंटीना को बड़ा झटका, ये दो स्टार फुटबॉलर टूर्नामेंट से बाहर

मुकाबले के पहले हाफ में अर्जेंटीना की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया। कप्तान लियोनल मेसी ने टीम के लिए पहला गोल दागा। मेसी को 10वें मिनट में पेनाल्टी मिला और उन्होंने इसे गोल में तब्दील कर दिया। इस तरह अर्जेंटीना ने पहले दस मिनट में ही 1-0 से आगे हो गई। हालांकि इसके बाद अर्जेंटीना पहले हाफ में कोई गोल नहीं कर सकी। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक अर्जेंटीना 1-0 से आगे रही।

दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने शानदार वापसी की। टीम ने शानदार तरीके से खेलते हुए 48वें मिनट में पहला गोल किया। सऊदी अरब के लिए सालेह अलसेहरी ने गोल किया और स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद 53वें मिनट में सालेम अलडावसारी ने टीम के लिए दूसरा गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। खेल समाप्त होने तक सऊदी अरब ने बढ़त बनाए रखी और मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)