FIFA World Cup: फीफा विश्व कप उद्घाटन समारोह में शामिल होने कतर रवाना हुए उपराष्ट्रपति धनखड़

फीफा

नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को कतर की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। उपराष्ट्रपति फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। धनखड़ कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के निमंत्रण पर दोहा का दौरा कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर कहा, “उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कतर की आधिकारिक यात्रा पर दोहा के लिए रवाना हुए।” फुटबॉल विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अलावा, उपराष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे।

ये भी पढ़ें..FIFA World Cup: आखिरी बार 32 टीमें लेंगी हिस्सा, 106वें स्थान पर काबिज भारत के लिए विश्व कप दूर का सपना

बता दें कि कतर में फीफा विश्व कप (20 नवम्बर से 18 दिसम्बर) आज शुरू हो रहा है। फीफा के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन फ्रांस सहित कुल 32 टीमें शामिल हैं। अगले 29 दिन तक दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 32 टीमें ट्राफी जीतने की जोर आजमाइश करेंगी। उद्घाटन मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच 7:30 बजे होगा। 8 ग्रुप में चार-चार टीमों को बांटा गया है। 29 दिन में 48 लीग मुकाबलों सहित कुल 64 मैच खेले जाएंगे। वहीं लीग स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी। नॉकआउट मुकाबलों का आगाज 3 दिसम्बर होगा। जबकि टूर्नामेट का फाइनल मुकाबला 18 दिसम्बर को खेला जाएगा।

32 सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल देश अपनी अंतिम तैयारियों में लगे हुए हैं, जबकि उनके देशवासी प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा करने लिए अपनी टीमों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इस बार के विश्व कप की खास बात यह है कि अर्जेंटीना के कैप्टन लायनेल मेसी और पुर्तगाल के कैप्टन क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलेंगे। दोनों खिलाड़ी अपना पांचवां फीफा वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं। फीफा वर्ल्ड कप में मेसी ने 19 मैच खेले हैं। उन्होंने 6 गोल किए हैं और 5 गोल में भूमिका निभाई है। रोनाल्डो ने फीफा वर्ल्ड कप के 17 मैच में 7 गोल किए और 2 गोल में सहयोग दिया है।

आखिरी बार 32 टीमें लेंगी हिस्सा

फीफा विश्व कप में आखिरी बार 32 टीमें हिस्सा लेंगी। इसके बाद यानी 2026 में आयोजित होने वाले फुटबॉल के महाकुंभ में टीमें बढ़ जाएंगी। 2026 में फीफा विश्व कप का आयोजन अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा की संयुक्त मेजबानी में होगा, जिसमें टीमों की संख्या बढ़कर 48 हो जाएंगी। पहली बार इस टूर्नामेंट में कुल 13 टीमों ने भाग लिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)