Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलFIFA World Cup Final: मेसी का मैजिक या एमबाप्पे की स्पीड..रोमांचक होगी...

FIFA World Cup Final: मेसी का मैजिक या एमबाप्पे की स्पीड..रोमांचक होगी फाइनल की जंग

दोहाः कतर का लुसैल स्टेडियम फुटबाल के महाकुंभ के समापन के लिए तैयार है। फीफा विश्व कप-2022 (FIFA) का फाइनल मुकाबला रविवार को यहां खेला जाएगा। लुसैल कतर का सबसे बड़ा फुटबॉल स्टेडियम है। इसकी दर्शक क्षमता 80,000 है। संयोग से 18 दिसम्बर को कतर का राष्ट्रीय दिवस भी है। इससे पहले लुसैल विश्व कप की क्लोजिंग सेरेमनी का साक्षी बनेगा। इस समारोह में शकीरा, नोरा फतेही समेत तमाम प्रसिद्ध कलाकार शिरकत करेंगे। यह यादगार सामारोह होगा। क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार 6:30 बजे शुरू होगी। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें..नशे की गिरफ्त में देश के डेढ़ करोड़ से ज्यादा नौनिहाल, सर्वे में हुआ खुलासा

समापन समारोह में नाइजीरियाई-अमेरिकी संगीतकार डेविडो भी सुर्खियां बटोरेंगे। इस साल के विश्व कप साउंडट्रैक में प्रदर्शित गीतों में से एक ‘हय्या हय्या (बेटर टुगेदर)’ का प्रदर्शन होगा। भारतीय कलाकार और सिंगर नोरा फतेही इस समारोह में हिंदी में गीत प्रस्तुत कर सकती है। पॉप सितारे शकीरा और जेनिफर लोपेज एक संगीत वीडियो में दिखाई देंगे। भारत में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग वूट (वीओओट) और जियो सिनेमाज (जेआईओ सीआईएनईएमएएस) पर होगी।

इस फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और फ्रांस की टीम आमने-सामने होंगी। अर्जेंटीना ने जहा क्रोएशिया तो फ्रांस ने मोरक्को को हराकर महामुकाबले में अपनी जगह बनाई है। फ्रांस की टीम मौजूदा चैम्पियन है और वह तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी। वहीं अर्जेंटीना टीम भी 36 साल के सूखे को खत्म कर तीसरी बार चैम्पियन बनना चाहेगी।

मेसी और एमबाप्पे के बीच होगी टक्कर

इस फाइनल मुकाबले में दो दिग्गजों के बीच दिलचस्प जंग होने होने जा रही है। एक फ्रांस के किलियन एमबाप्पे और दूसरे अर्जेंटीनी कप्तान लियोनेल मेसी। खास बात यह है कि मेसी और एमबाप्पे फ्रेंच क्लब पीएसजी के लिए क्लब फुटबॉल खेलते हैं। मेसी और एमबाप्पे ने अबतक कमाल का खेल दिखा पा रहे हैं जिसके चलते दोनों की ही टीम इस महामुकाबले के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही है। एमबाप्पे 23 साल के हैं, लेकिन उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह तारीफ के योग्य है। वहीं, मेसी का फॉर्म भी अपने पीक पर है।

दरअसल एम्बाप्पे की खासियत उनकी स्पीड है। जिस अंदाज में वह गेंद को अपने कब्जे में रखते हैं उससे विपक्षी खिलाड़ियों को काफी मुश्किलें होती हैं। उधर 35 साल के मेसी अर्जेंटीना का भार अपने कंधों पर लिए हुए हैं। मेसी ने क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपना मैजिक दिखाया और स्पीड के साथ-साथ ड्रिब्लिंग से फैन्स का दिल जीत लिया। क्रोएशियाई डिफेंडर जोस्को ग्वार्डियोल को छकाते हुए उन्होंने अल्वारेज को जो पास दिया था वह सच में किसी जादू की तरह था। अब देखना यह होगा की कौन किस पर भारी पड़ता है।

रोमांचक होगी जंग

वहीं फ्रांस के गोलकीपर और कप्तान ह्यूगो लोरिस ने कहा है कि रविवार को अर्जेंटीना के खिलाफ होने वाले FIFA विश्व कप फाइनल में उन्हें कड़े मुकाबले की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, जहां लियोनेल मेसी अपना पहला विश्व कप उठाना चाह रहे हैं, वहीं फ्रांस 2018 में जीते गए खिताब को बरकरार रखना चाहेगा, जो दोनों पक्षों के लिए एक कठिन खेल होगा।

बुधवार को मोरक्को पर 2-0 की सेमीफाइनल जीत के बाद लोरिस ने कहा, “अर्जेंटीना एक महान टीम है। उन्होंने दिखाया है कि वे कितने प्रतिस्पर्धी हैं और उनके पास मेसी हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है।” लोरिस ने कहा, “हम थके हुए हैं, लेकिन संतुष्ट हैं क्योंकि हमने खुद को फ्रांस के लिए इतिहास बनाने का एक सुनहरा मौका दिया है। चार साल में दूसरा फाइनल। हमें फाइनल में कड़े और अंतिम मुकाबले के लिए तैयार रहना होगा।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें