Festival Special Train: गुवाहाटी: आगामी त्यौहारी सप्ताह के दौरान रेल यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने दोनों दिशाओं में अतिरिक्त दो जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें कामाख्या-गोरखपुर और कटिहार-मुंबई सेंट्रल के बीच चलायी जायेगी।
पूसीरे के सीपीआरो सब्यसाची डे ने आज कहा कि 10 नवंबर से 01 दिसंबर तक चार ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05082 (गोरखपुर- कामाख्या) गोरखपुर से 15:05 बजे रवाना होकर अगले दिन कामाख्या 15:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में, 11 नवंबर से 02 दिसंबर तक चार ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05081 (कामाख्या-गोरखपुर) कामाख्या से 21:00 बजे रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर 17:30 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ेंः-पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने का झांसा देकर 17.5 लाख रुपये…
एक अन्य, 11 नवंबर से 30 दिसंबर तक आठ ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 09189 (मुंबई सेंट्रल-कटिहार) मुंबई सेंट्रल से 10:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन कटिहार 07:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में, 14 नवंबर से 02 जनवरी, 2024 तक आठ ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 09190 (कटिहार-मुंबई सेंट्रल) कटिहार से 00:15 बजे रवाना होकर अगले दिन मुंबई सेंट्रल 18:40 बजे पहुंचेगी। दोनों स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों के लिए 22 कोच होंगे, जिनमें एसी 2-टीयर, एसी 3-टीयर, स्लीपर क्लास और सेकेंड सीटिंग शामिल है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)