9 महीने से लापता महिला कांस्टेबल इस हालत में मिली, बयां की दर्द भरी दास्तां…

मथुराः पुलिस महकमे में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। करीब 9 महीने से लापता एक महिला कांस्टेबल यूपी के वृंदावन में कृष्ण मंदिर के बाहर फूल बेचती नजर आई। मिली जानकारी के मुताबिक महिला सिपाही अपने परिजनों और वरिष्ठ अफसरो से परेशान थी जिसके बाद वह अचानक लापता हो गई थी।

ये भी पढ़ें..जन्म विशेषः ऋषि कपूर की इस फिल्म से बाॅलीवुड में हुई रोमांस के एक नये युग की शुरूआत

9 महीने पहले सीआईडी विभाग से हो गई थी लापता

दरअसल हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में तैनात महिला कांस्टेबल अंजना सहिस की, जिसे लगभग 9 महीने पहले पुलिस मुख्यालय में सीआईडी विभाग भेज दिया गया था जिसके बाद वो लापता हो गई। पुलिस के काफी खोजबीन के बाद भी सिपाही अंजना का कोई पता नहीं चला। इसके बाद उनकी मां ने 21 अगस्त को बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस कांस्टेबल अंजना तक इसलिए भी नहीं पहुंच पा रही थी क्योंकि उसने मोबाइल इस्तेमाल करना भी बंद कर दिया था।

पुलिस टीम के साथ जाने से किया इंकार

हालांकि पुलिस को बैंक से उसके एटीएम इस्तेमाल करने के लोकेशन की जानकारी मिली और जब छत्तीसगढ़ टीम उसे ढूंढते हुए यूपी के वृंदावन पहुंची तो महिला कांस्टेबल को कृष्ण मंदिर के बाह फूल बेचते हुए देखकर दंग रह गई। इस दौरान महिला कांस्टेबल ने अपनी दर्द भरी दास्तां बयां की। महिला सिपाही ने बताया की वह अपने परिजनों व आलाधिकारियों से परेशान होकर यह कदम उठाया। वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस टीम ने जब उससे साथ चलने को कहा तो महिला कांस्टेबल अंजना सहिस ने लौटने से इनकार कर दिया और कहा कि अब उसे यहीं मन लगता है और वो वापस अपने घर नहीं जाएगी। इसके बाद रायपुर पुलिस को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)