Home मध्य प्रदेश Gwalior: महिला ASI को कॉन्स्टेबल से हुआ प्यार, चुनावी ड्यूटी से भागकर...

Gwalior: महिला ASI को कॉन्स्टेबल से हुआ प्यार, चुनावी ड्यूटी से भागकर दोनों ने की शादी

female-asi-fell-in-love-with-a-constable

Gwalior News : ग्वालियर के आईजी दफ्तर में तैनात एक महिला एएसआई और कॉन्स्टेबल पिछले कई दिनों से लापता है। दोनों की सात मई को तीसरे चरण में शामिल ग्वालियर लोकसभा सीट पर हुए मतदान के दौरान ड्यूटी लगी थी। दोनों ने अपनी ड्यूटी पूरी की इसके बाद वो दफ्तर लौटकर नहीं आये। दोनों का फोन भी बंद जा रहा था। काफी छानबीन के बाद पता चला कि, दोनों ने भागकर शादी कर ली है।

ऑफिस में काम करते दोनों को हुआ प्यार 

बताया जा रहा है कि, दोनों को ऑफिस में काम करते-करते एक-दूसरे से प्यार हो गया था। ड्यूटी के बाद दोनों ने शादी कर ली। इस बात का खुलासा होने के बाद दोनों को ड्यूटी से ससपेंड कर दिया गया। बता दें, महिला ASI का नाम निशा जैन है। वह आईजी ऑफिस में बतौर कार्यपालक लिपिक तैनात हैं, वहीं कॉन्स्टेबल का नाम अखंड प्रताप सिंह है।

यह भी पढ़ेंः-चीन से ज़मीन वापस लेंगे, अग्निवीरों को करेंगे पक्का, केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी

महिला ASI की मां ने कंपू थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात की लोकिन कंपू थाना पुलिस ने इस बात से इनकार किया है। कहा जा रहा है कि, दोनों पुलिसकर्मी वयस्क हैं। उन्हें अपने जीवन से संबंधित निर्णय लेने का अधिकार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
Exit mobile version