Home अन्य क्राइम Jharkhand: तीन बच्चों का गला घोंटकर पिता ने की खुदकुशी

Jharkhand: तीन बच्चों का गला घोंटकर पिता ने की खुदकुशी

Man-killing-three-children

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के पीरटांड़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी दो नाबालिग बेटियों और एक बेटे की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह जब इस दिल दहला देने वाली घटना की खबर इलाके में फैली तो लोग दंग रह गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

तीन बच्चों की गला घोंटकर हत्या

चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया है। यह घटना महेशलिट्टी गांव की है। मृतकों में 36 वर्षीय सनाउल अंसारी, सनाउल की दो बेटियां आफरीन परवीन (12 वर्ष) और जैबा नाज (8 वर्ष) और बेटा सफाउल अंसारी (6 वर्ष) शामिल हैं। सनाउल अंसारी की पत्नी दो दिन पहले गिरिडीह जिले के जामधा गांव स्थित अपने मायके गई थी।

फांसी पर लटका मिला सनाउल अंसारी का शव

अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना रात करीब 2-3 बजे की है। लोगों को इसकी जानकारी रविवार की सुबह तब हुई जब रमजान की सहरी के बाद भी सनाउल के घर में कोई हलचल नहीं हुई और पड़ोसियों ने उसका दरवाजा खटखटाया। जब कोई आवाज नहीं आई तो लोग किसी तरह अंदर घुसे तो देखा कि सनाउल अंसारी फांसी पर लटका हुआ है, जबकि उसके तीनों बच्चे वहां मृत पड़े थे। इसकी सूचना तत्काल पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाने की पुलिस को दी गई। डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद भी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ेंः- Bihar के मुंगेर में होली का गाना बजाने पर आंधाधंधु फायरिंग, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सनाउल ने अपने तीनों बच्चों की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगा ली। पत्नी से पूछताछ कर रही पुलिस सनाउल राजमिस्त्री का काम करता था। इसके अलावा वह अपने घर में ही राशन और कपड़े की छोटी सी दुकान भी चलाता था।

घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सनाउल की पत्नी गांव पहुंच गई है। पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ के बाद घटना के पीछे का कारण पता चल सकता है। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version