नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिता बन गए हैं। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया है। कोहली ने सोमवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
कोहली ने लिखा कि हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज (सोमवार को) दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिल्कुल ठीक हैं और यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने का मौका मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।
यह भी पढ़ेंः-सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन सीधे खड़े नहीं हो पा रहे थे अश्विन, पत्नी ने किया खुलासा
बता दें कि 2020 में विराट और अनुष्का ने अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट होने की खबर का खुलासा किया था। विराट और अनुष्का के बारे में यह खुलासा होने के बाद दोनों ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे थे। फैंस के बीच दोनों की जिंदगी के इस बड़े पड़ाव को लेकर खुशी और उत्साह था। अब जब विरुष्का की बेटी दुनिया में आ गई है तो सभी को उसकी पहली झलक पाने का इंतजार है।