Home प्रदेश किसानों ने गेहूं पर बोनस की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा...

किसानों ने गेहूं पर बोनस की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा पीएम के नाम का ज्ञापन

यमुनानगर: गेहूं पर पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल बोनस की मांग को लेकर शनिवार को मिल्क माजरा टोल प्लाजा पर बडी संख्या में किसानों ने तीन घन्टे का आंशिक रूप से धरना प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने कहा कि यह धरना सुबह 10 बजे से शुरु होकर दोपहर एक बजे तक जारी रहा। इस दौरान किसानों ने आसपास के सभी टोल फ्री करवाए। जिलाध्यक्ष संजू ने बताया कि अबकी बार बेमौसम की बरसात के कारण गेहूं की पैदावार बहुत कम आ रही है। जिसके चलते किसानों को प्रति एकड़ कई हजार रुपये का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अबकी बार गेहूं के दाम 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल के करीब है। उन्होंने कहा कि किसानों का हित देखते हुए सरकार जल्द से जल्द बोनस देने की घोषणा करें।

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के सभी किसान संगठन और सभी किसान हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ-साथ आज हरियाणा के टोल तीन घन्टे के लिए फ्री कराएंगे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सभी टोल पर हरियाणा के ही कर्मचारी रखे जाएं, बिना फास्टैग वाली गाड़ियों की पहले की तरह पर्ची काटने और 15 किलोमीटर तक के इलाके को टोल फ्री किया जाए। इस मौके पर बडी संख्या में किसान शामिल हुए ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version