Home उत्तर प्रदेश बकाया गन्ना भुगतान नहीं मिलने पर किसानों ने घेरा गन्ना भवन, आंदोलन...

बकाया गन्ना भुगतान नहीं मिलने पर किसानों ने घेरा गन्ना भवन, आंदोलन की चेतावनी

 

मेरठ: गन्ना का बकाया भुगतान न मिलने से नाराज किसानों का धैर्य शनिवार को टूट गया। किसानों ने पांडव नगर स्थित गन्ना भवन को घेर लिया। किसानों ने चेतावनी देते हुए गन्ना अधिकारियों से कहा यदि अब गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बता दें गन्ना किसान समिति अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित होकर पांडव नगर स्थित गन्ना भवन पहुंचे थे। किसानों ने उप गन्ना आयुक्त और जिला गन्ना अधिकारी का घेराव कर हंगामा किया। किसानों ने कहा कि किनौनी चीनी मिल द्वारा किसानों का बकाया 300 करोड़ रुपये नहीं दिया जा रहा है। बकाया पैसा न मिलने से किसान आर्थिक संकट में हैं। किनौनी चीनी मिल किसानों को समय पर गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं करती है। हर साल किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ेंः-Don 3 में क्यों नजर नहीं आएंगे शाहरुख खान ? फरहान अख्तर ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

किसानों के बच्चों की स्कूल फीस भी समय पर नहीं दी जाती। पेराई सत्र 2022-23 में किनौनी चीनी मिल पर करीब 300 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। किसानों ने गन्ना अधिकारियों से चीनी मिल पर बकाया धनराशि का भुगतान कराने की मांग की। गन्ना अधिकारियों ने किसानों को बताया कि गन्ना विभाग ने चीनी मिल के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति जिलाधिकारी को भेज दी है। किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को दिया। किसानों ने कहा कि यदि जल्द गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर मनोज प्रधान, मोहित, सतीश कुमार, सुरेंद्र सिंह, सुनील, कुंवरपाल, मनोज शर्मा, राजेश शर्मा, सत्यपाल, मोनू, संजय, राजवीर, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version