Home फीचर्ड किसान आंदोलन: मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को सौपी रिपोर्ट, इस मुद्दे पर हुई...

किसान आंदोलन: मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को सौपी रिपोर्ट, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

Farmers Movement, चंडीगढ़ः किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की और ताजा हालात की जानकारी दी। इस बीच शनिवार को पंजाब से सटे हरियाणा के सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं।

पंजाब के किसान संगठनों ने 13 फरवरी को हरियाणा के रास्ते दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। जिसके चलते पंजाब के किसान संगठन हरियाणा की सीमा पर जुटने लगे हैं। दो दिन पहले किसान नेताओं ने चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत की थी। जब ये वार्ता विफल रही तो किसानों ने मार्च की तैयारी शुरू कर दी।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार रात दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान केंद्र से भेजी गई अर्धसैनिक बलों की पचास कंपनियों की तैनाती और हरियाणा पुलिस के इंतजामों को लेकर रिपोर्ट दी गई।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस हर तरह से तैयार है। किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि आम आदमी को कम से कम परेशानी हो। केंद्र सरकार के लिए किसानों से बातचीत के विकल्प खुले हैं। किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से हो सकता है।

तीन दिन तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

वहीं दुसरी तरफ राज्य के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने शनिवार शाम को जारी आदेशों में कहा कि किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर राज्य के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में 11 फरवरी को सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। आदेश के मुताबिक इस दौरान सोशल मीडिया पर बल्क मैसेज पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ेंः-डॉ. मोहन भागवत ने कहा- सब मिलकर करें हिंदू समाज की चिंता

व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि के माध्यम से संदेश नहीं भेजे जाएंगे। आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस अवधि के दौरान व्यक्तिगत संदेश भेजना, मोबाइल फोन रिचार्ज करना, बैंकिंग एसएमएस, वॉयस कॉल, ब्रॉडबैंड के माध्यम से इंटरनेट सेवा, लीज लाइन, कॉर्पोरेट और घरेलू लाइनें सुचारू रूप से जारी रहेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version