छत्तीसगढ़ः शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने खरीफ वर्ष 2024 के लिए एकीकृत कृषक पोर्टल (Integrated Farmer Portal) में पंजीकृत फसल एवं रकबे में पंजीयन एवं संशोधन के लिए 2 दिसंबर 2024 तक का समय बढ़ा दिया है। पहले यह प्रक्रिया 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया था। अब किसानों को पंजीयन एवं संशोधन के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है।
Integrated Farmer Portal: इन किसानों को मिलेगा लाभ
वन अधिकार पट्टाधारी, वन ग्राम एवं असर्वेक्षित ग्राम के किसान। संस्थागत, रेघा, बटाईदार, पट्टाधारी किसान। डूब क्षेत्र के किसान।
प्रशासन ने दिए निर्देश
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने जिले के सभी तहसीलदारों को अपने लॉगिन का उपयोग कर यह प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधीनस्थ कर्मचारियों को किसानों की मदद के लिए तत्पर रहने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जिले के सभी किसान निर्धारित समय सीमा में अपना पंजीयन एवं संशोधन अवश्य करा लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
किसानों को क्यों कराना चाहिए रजिस्ट्रेशन
इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से किसानों को अपनी फसल और भूमि के क्षेत्रफल के बारे में सही जानकारी दर्ज करने में मदद मिलेगी। इसके जरिए वे सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः-जमीनी हकीकत जानने धरातल पर उतरेंगे CM Dhami, जनता से सीधी मुलाकात
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की सरकार वहां के किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए अनेक योजनाएं लेकर आई है। जिससे किसानों और मजदूरों को इसका फायदा हो रहा है। साथ ही किसान इससे समृद्ध हो रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)