Home देश Farmer Protest: 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे किसान, 10 को देशभर...

Farmer Protest: 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे किसान, 10 को देशभर में रोकी जाएंगी ट्रेनें!

Farmer Protest: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने अब 6 मार्च को दिल्ली कूच करने और 10 मार्च को देशभर में चार घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने रविवार को यह जानकारी दी। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर यहां खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण की अंतिम अरदास के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

क्या बोले किसान नेता?

उन्होंने कहा कि देशभर के किसानों से ट्रैक्टर-ट्रॉली के बजाय ट्रेन, बस और अन्य साधनों से छह मार्च तक दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया गया है। शंभू, खनौरी और अन्य स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे किसान भी छह मार्च को दिल्ली कूच करेंगे। पंढेर ने कहा कि दिल्ली कूच के लिए रणनीति बनाई जा रही है। हरियाणा-पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों से किसान अपने-अपने तरीके से दिल्ली पहुंचे। चाहे वे ट्रेन से आएं या पैदल। उन्होंने कहा कि इससे सरकार की मंशा साफ हो जाएगी कि वह किसानों को बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के दिल्ली आने देगी या नहीं। इसी तरह का आंदोलन हरियाणा-पंजाब के खनौरी-शंभू बॉर्डर पर भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें-यादव महाकुंभ में बोले सीएम मोहन- हमारा समाज किसी एक परिवार का ठेकेदार नहीं

10 मार्च को किसानों ने बनाई ये रणनीति

पंढेर ने कहा कि देशभर के किसान संगठनों की मदद से 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक भारत में ट्रेनें रोकी जाएंगी। कहां-कहां ट्रेनें रोकी जाएंगी इसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का कहना है कि किसान ट्रेन और बस से दिल्ली पहुंच सकते हैं। दिल्ली जा रहे बिहार-कर्नाटक के किसानों को पुलिस ने ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। अब किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) दोनों संगठनों ने फैसला किया है कि 6 मार्च को देशभर के किसान दिल्ली मार्च करेंगे।

पंधेर ने पंजाब सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि शुभकरण मामले में एफआईआर दर्ज करने के नाम पर रिश्वतखोरी की गई है। जो किसान घायल हैं और अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, उनके बयान लेकर अलग से एफआईआर दर्ज की जाए। पंढेर ने कहा कि पंजाब सरकार को भी इस सत्र के दौरान विधानसभा में किसान आंदोलन के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version