फरीदाबादः प्रदेश में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को पत्र जारी कर अलग से वार्ड बनाने एवं चिकित्सकों की ड्यूटी निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं।
सोनीपत और यमुनानगर में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामले आ चुके हैं। इसके अलावा जिले की सीमा से लगती दिल्ली में मंकीपॉक्स के रोगी की पुष्टि हो चुकी है। इन सबको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार निर्देश जारी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी अस्पतालों को कम से कम 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई मंकीपॉक्स के लक्षणों वाला रोगी आता है, तो उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को देने के लिए कहा गया है, ताकि रोगी के सैंपल को जांच के लिए पुणे स्थित लैब में भेज जा सका।
यह भी पढ़ेंः-CWG 2022: देश को पहले भी गौरवान्वित करते रहे हैं कांस्य…
इसके अलावा उनके संपर्क में आने वाले एवं स्वजन की भी ट्रेसिंग करने और उनसे एक सप्ताह के एकांतवास में रहने के लिए कहा जाने के निर्देश दिए हैं। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत के अनुसार अगल से वार्ड बनाने के लिए कहा गया है। अभी केवल 10 बेड तैयार करने को कहा है। आगे स्थिति के अनुसार बेड की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)