Home फीचर्ड 21 मई को ओटीटी प्लेटफार्म पर फरहान की फिल्म ‘तूफान’ का होगा...

21 मई को ओटीटी प्लेटफार्म पर फरहान की फिल्म ‘तूफान’ का होगा वर्ल्ड प्रीमियर

मुंबईः बाॅलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की आगामी फिल्म ‘तूफान’ लम्बे समय से चर्चा में हैं। यह एक स्पोर्ट-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में फरहान के साथ परेश रावल और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में फरहान मुक्केबाज का किरदार निभा रहे हैं। बुधवार को फिल्म के नए पोस्टर के साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है, लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। इसी साल 21 मई को इस फिल्म का अमेजन प्राइम वीडियो पर वर्ल्ड प्रीमियर होगा।

इसकी जानकारी खुद फरहान अख्तर ने फिल्म के नए पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दी। इसके साथ ही फरहान ने फिल्म के टीजर और फिल्म के रिलीज की तारीख की भी घोषणा की हैं। फरहान ने ट्विटर पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-तूफान उठेगा। 12 मार्च को प्राइम वीडियो पर टीजर आने वाला है। फिल्म के इस नए पोस्टर को दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेंःउत्तराखंड में तीरथ राज से पार्टी को संतुलन की आस

फिल्म के पोस्टर में फरहान बॉक्सिंग रिंग के अंदर है और वह बॉक्सिंग रिंग में नीचे सिर किए उठने की कोशिश कर रहे हैं और वह एक प्रोफेशनल मुक्केबाज की तरह नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में परेश रावल फरहान अख्तर के कोच की भूमिका में होंगे। इस फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं। फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ फरहान की ये दूसरी फिल्म है। इस फिल्म को रितेश सिदवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Exit mobile version