मुंबईः बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सितारों के बाद ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने के लिए अब अभिनेता रणवीर सिंह तैयार हैं। अब इस फिल्म (Don 3) में रणवीर सिंह डॉन की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि इस ऐलान के बाद शाहरुख खान के फैंस को बड़ा झटका लगा है। कई लोग शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को चुनने से नाखुश हैं। वहीं, शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को फिल्म में क्यों लिया गया, इसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
ये भी पढ़ें..Varanasi: काशी पहुंचे कपिल-गावस्कर और सचिन समेत कई दिग्गज, किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन
फरहान अख्तर ने तोड़ी चुप्पी
इस बीच ‘Don 3’ के निर्देशक फरहान अख्तर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फिल्म में रणवीर सिंह की कास्टिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है, साथ ही शाहरुख खान के फिल्म का हिस्सा न बनने के पीछे का भी कारण बताया है। फरहान ने कहा, ‘मैं फिल्म में किसी को रिप्लेस नहीं करना चाहता। हमने वर्षों तक इन बातों पर चर्चा की है। मैं इस फिल्म की कहानी को ठोस अंजाम तक ले जाना चाहता था। हम किसी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं और आपसी सहमति से अलग हुए हैं। रणवीर की बात करें तो मैं रणवीर के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। यह एक बड़ी फिल्म है। रणवीर बेहद उत्साहित हैं। उनका उत्साह हमें और भी अधिक ऊर्जा देगा।’
बता दें कि ‘डॉन 3’ का निर्देशन फरहान अख्तर कर रहे हैं। वह इससे पहले ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ का निर्देशन कर चुके हैं। फरहान अख्तर के अलावा एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी भी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी। फरहान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1978 में आई ‘डॉन’ की रीमेक है, जिसमें अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)