Home फीचर्ड ’Don 3’ में शाहरूख की जगह रणवीर को कास्ट करने की फरहान...

’Don 3’ में शाहरूख की जगह रणवीर को कास्ट करने की फरहान अख्तर ने बताई वजह, कही ये बात

farhan-akhtar

मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की 2006 में रिलीज हुई फिल्म ’डॉन’ (Don) काफी पॉपुलर रही थी। ’डॉन’ (Don) के अब तक दो सीक्वल आ चुके हैं। कई सालों से दर्शक इस फिल्म के अगले भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी बीच खबर आई कि ’डॉन-3’ (Don3) में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) नजर नहीं आएंगे। यह खबर अब सच हो गई है क्योंकि डॉन की तीसरी किस्त में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) मुख्य भूमिका में होंगे। हाल ही में उनका फर्स्ट लुक भी वायरल हो गया है।

लोगों का काफी गुस्सा झेलने के बाद अब फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। फरहान अख्तर ने खुलासा किया है कि जब शाहरुख को ’डॉन’ के किरदार के लिए कास्ट किया गया था तो उन्हें भी इसी तरह की आलोचना का सामना करना पड़ा था। मीडिया से बात करते हुए फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने कहा, ’’रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक बेहतरीन एक्टर हैं और वह इसके लिए परफेक्ट हैं। यहां तक कि खुद रणवीर भी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन हमारे लिए ये कोई नई बात नहीं है।

ये भी पढ़ें..रणबीर को पसंद नहीं आलिया का लिपस्टिक लगाना, लोग बोले-कबीर सिंह…

कुछ नेटिज़न्स ने यह भी रुख अपनाया है कि अगर शाहरुख खान (ShahRukh Khan) नहीं होंगे तो वे डॉन 3 नहीं देखेंगे। कुल मिलाकर, जो लोग डॉन 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वे फिल्म का टीज़र देखकर रोमांचित हैं। फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। ’डॉन-3’ (Don3) 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन खुद फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version