मुंबईः बाॅलीवुड में जल्द ही एंट्री करने वालीं एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। उनकी पहली बाॅलीवुड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) 21 अप्रैल 2023 को ईद के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इन दिनों फिल्म की पूरी कास्ट प्रमोशन में व्यस्त है। शहनाज गिल भी अपनी कपकमिंग मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के लुक की काफी चर्चा हो रही है। शहनाज गिल सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
ये भी पढ़ें..Baba Siddique की इफ्तार पार्टी में लगा सितारों का जमावड़ा, एक-दूसरे…
इसके अलावा वह रितेश देशमुख, जाॅन अब्राहम और नोरा फतेही के साथ फिल्म ‘100%’ में भी दिखायी देंगी। इसके साथ ही वह अपने चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ (Desi Wibes With Shehnaaz Gill) की शूटिंग में भी काफी व्यस्त हैं। उनके इस शो में अब तक बाॅलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शिरकत कर चुकी है। उनके इस शो के अपकमिंग एपिसोड में बाॅलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे नजर आयेंगी। वह इस शो के जरिए अपनी फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ का प्रमोशन करेंगी। इसके साथ ही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने बीते दिनों अपने चैट शो में रैपर हनी सिंह (Honey Singh) के साथ जमकर गाॅशिप की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)