मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की खूबसूरती को देख कर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। छोटे पर्दे से अभिनय की शुरुआत करने वाली इस अभिनेत्री के आज लाखों फॉलोअर्स हैं और यह इनके दिलों में राज करती हैं। देखा गया है कि फैंस उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं। मृणाल ठाकुर एक पूर्ण फैशनिस्ट भी हैं। एक्ट्रेस नियमित रूप से अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुछ न कुछ नया शेयर करती रहती हैं।
अब उन्होंने लाइट पिंक कलर के शरारा सूट में अपनी नई फोटो, ज्वेलरी के साथ इंस्टाग्राम पर डाले हैं जिनमें वे काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। मृणाल फिलहाल कुछ खास पर काम करने में व्यस्त हैं। शानदार कैजुअल लुक से लेकर अपने फेस्टिव पहनावे की झलकियां साझा करने में माहिर मृणाल ने इसके साथ ही इंस्टा पर लिखा- आपके रास्ते में कुछ खास आने वाला है। अभिनेत्री ने फैशन डिजाइनर सीमा गुजराल की अलमारियों से इस पोशाक को चुना है।
ये भी पढ़ें..नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़कर उसके साथ… ‘महाठग’…
मृणाल हमेशा की तरह स्लीवलेस पेस्टल पिंक कुर्ता में सिल्वर रेशम के धागे और सेक्विन डिटेल्स में शानदार लग रही थीं। उन्होंने इसे मैचिंग पेस्टल पिंक शरारा सेट की एक जोड़ी के साथ जोड़ा, जिसमें सफेद जरी का काम था। बॉर्डर पर सफेद जरी, गुलाबी दुपट्टे में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। मेकअप आर्टिस्ट लोचन की सहायता से, मृणाल ने न्यू आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, मस्कारा से लदी आईलैशेज, खींची हुई आइब्रो, कंटूर्ड चीक्स और न्यूड लिपस्टिक की एक शेड अपने इस लुक के साथ मैच की है।
(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)