Featured टॉप न्यूज़ मनोरंजन

Raju Srivastava Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

raju-srivastava-min-2
raju-srivastava
raju-srivastava

नई दिल्लीः मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव 58 साल के थे। अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर की बदौलत करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजू का यूं अलविदा कह जाना शॉकिंग है। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स (AIIMS) हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जिंदगी और मौत के बीच करीब 40 दिनों लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज (बुधवार को) उनका का निधन हो गया है।

राजू श्रीवास्तव के अचानक अलविदा कहने से सभी सदमे में हैं। बॉलीवुड से लेकर टीवी गलियारों में मातम पसरा हुआ है। किसी को भी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा। सोशल मीडिया पर नम आंखों से लोग कॉमेडियन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राजू की कमी कोई नहीं पूरी कर पाएगा।

ये भी पढ़ें..बिहार में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, गया-हावड़ा रूट पर कई ट्रेनें प्रभावित

https://twitter.com/ANI/status/1572452009852411906?s=20&t=oWtU67QbslbfTry1Bo6n4g

बता दें कि हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के बाद से ही राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत लगातार नाजुक बनी हई थी। कॉमेडियन को पहले आईसीयू में एडमिट करवाया गया था, लेकिन तबीयत में कोई सुधार ना होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। काफी कोशिश के बाद भी डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव को बचा नहीं पाए और सबको हंसाने वाले कॉमेडियन सबको रुलाकर हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए। राजू श्रीवस्ताव ने बुधवार को अंतिम सांस ली।

राजू श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और उनका मकसद हमेशा फैंस को हंसाना ही होता था। उनके इंस्टा अकाउंट पर कई फनी और मजेदार वीडियोज आपको देखने को मिल जाएंगी। राजू श्रीवास्तव अब इन्हीं कॉमिक वीडियोज के जरिए फैंस की यादों में बन रहेंगे। राजू अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए। राजू श्रीवास्तव एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ साथ नेता भी थे। वे भाजपा से जुड़े थे। राजू का बिना किसी गॉडफादर के इतनी सफलता हासिल करना एक बड़ी बात है।

राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। बचपन में उनका नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। राजू को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था। राजू श्रीवास्तव ने साल 2005 आया मशहूर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में अपने कॉमेडी के हुनर से सबका दिल जीता और इसी शो से राजू श्रीवास्तव का नाम गजोधर भैय्या के रूप में मशहूर हुआ। इस शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)