प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

कान्हा अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, लापरवाही का लगाया आरोप

41dcd8bc-026a-4d0f-9f82-8cc7d49b1499

जालौन: जनपद के एक अस्पताल में महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया, जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन कुछ समय बाद नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर और नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया। वही मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।

आपको बता दें कि मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के कान्हा हॉस्पिटल का है जहां, मजीठा रामपुरा क्षेत्र की एक महिला को उसके परिजन प्रसव कराने लिए कान्हा हॉस्पिटल ले गए थे। जहां पर महिला को प्रसव के लिए भर्ती कर लिया गया। वहीं बच्चे के जन्म के कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने डाक्टर और नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करना शुरु कर दिया।

ये भी पढ़ें-केजरीवाल बोले- BJP अपने ‘राजा महाराजाओं’ संग राजधानी पर करेगी हमला,...

वही जब परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि शुरुआत में बच्चा सही था और जैसे-जैसे समय बीता वैसे बच्चे की हालत बिगड़नी शुरू हो गई और नर्सों को इस बारे में बताया तो वह अपने फोन पर बात करने में व्यस्त रहें। हंगामे को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करना शुरु कर दिया।

रिपोर्ट-मयंक राजपूत, जालौन

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…