Mahtari Vandana Yojana: राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने सहित उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में निरंतर सुधार लाने तथा पारिवारिक निर्णयों में उनकी भूमिका को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना 2024 लागू की गई है। वर्तमान में सभी निकायों एवं ग्राम पंचायतों में ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जगदलपुर ने बुधवार को बताया कि योजना के संबंध में तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं और https://www.mahatarivandanyoujna.info/beneficiary&apply नाम से एक फर्जी साइट वायरल हो रही है। अत: कोई भी लाभार्थी उक्त फर्जी पेज पर अपना फॉर्म न भरें।
ये भी पढ़ें..CG: धान खरीदी का बना नया रिकाॅर्ड, 96 दिनों में किसानों ने बेचा 144 लाख मीट्रिक टन धान
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि महतारी वंदन योजना के तहत वर्तमान में नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, इन शिविरों में जाकर ऑफलाइन आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं। उक्त विशेष शिविर में आवेदन पत्र भरने के लिए स्थानीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप अपने निवास क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत, परियोजना कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, नगर पंचायत, नगर निगम कार्यालय या जिला कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं और सही जानकारी प्राप्त कर फॉर्म भर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)