नई दिल्लीः देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से हर कोई परेशान है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ से सभी के माथे पर परेशानी की लकीरें नजर आने लगी है। वहीं कोरोना के बचाव को देश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है। कोरोना वैक्सीन लगाने वालों को कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। कोरोना वैक्सीन लगाने के आधे घंटे तक व्यक्ति को निरीक्षण में रखा जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी उसे यह सलाह दी जाती है कि कोरोना का टीका लगवाने के बाद इन नियमों का पालन जरूर करें।
कोरोना का टीका लगवाने वाले लोगों को भीड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए। कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगने तक व्यक्ति को सामाजिक दूरी के नियम का पालन अवश्य करना चाहिए। कोरोना के टीकाकरण के बाद व्यक्ति को शारीरिक श्रम से भी कुछ दिनों तक परहेज करना चाहिए। इसके साथ ही कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद व्यक्ति को तुरंत काम पर नही जाना चाहिए। टीकाकरण के बाद दो से तीन दिनों तक घर पर ही आराम करना चाहिए। इससे वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट यदि होगा तो इसका पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ेंःकार में अकेले होने पर भी पहनना होगा मास्क, देखें क्या…
वहीं कोरोना का टीका लगवाने वाले व्यक्ति को अपने दिमाग से यह भ्रम निकाल देना चाहिए कि उसे अब संक्रमण नही हो सकता। इसलिए टीकाकरण करवाने के बावजूद भी कोरोना प्रोटोकाॅल का अक्षरशः पालन करना बेहद जरूरी है। यह देखने में आया है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी लापरवाही के चलते कई लोग फिर से इस बीमारी के चपेट में आये हैं। इसलिए घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहनें, हाथों को धोते रहें और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें। वहीं कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ दिनों तक अल्कोहल और धूम्रपान से बचें। चिकित्सक भी यही सलाह देते हैं कि वैक्सीन लगवाने के बाद दो से तीन दिनों तक शराब और सिगरेट से दूरी बना लेनी चाहिए। इसके साथ ही बाहर की चीजों और जंकफूड का सेवन भी नही करना चाहिए।