फडणवीस बोले- शिवसेना नाटक कंपनी की तरह काम कर रही है

47

 

मुंबईः विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना किसी नाटक कंपनी की तरह काम कर रही है। शिवसेना की भूमिका किसी भी मुद्दे पर स्पष्ट नहीं है।  फडणवीस ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि औरंगाबाद जिले का नाम बदलने की मांग शिवसेना कर रही है। इससे पहले शिवसेना ने यह प्रस्ताव पास कर सरकार के पास नहीं भेजा था।

फडणवीस ने कहा कि औरंगाबाद नगर निगम का चुनाव नजदीक देखकर शिवसेना को संभाजी महाराज का नाम याद आ गया है। इसी वजह से शिवसेना ने जिले का नाम बदलने की भूमिका ली है, जबकि शिवसेना को औरंगाबाद जिले का नाम बदलने में कोई रस नहीं है। चुनाव में वोट झटकने के लिए शिवसेना औरंगाबाद जिले का नाम बदलने की नौटंकी कर रही है। इसी तरह मुंबई नगर निगम का चुनाव नजदीक देख शिवसेना को गुजराती समाज की याद आ गई है। मुंबई नगर निगम चुनाव में गुजराती वोट के लिए शिवसेना ने गुजराती समाज का कार्यक्रम आयोजित किया है।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम जनता का काम करती है, इसलिए भाजपा को इस तरह की नौटंकी करने की जरुरत नहीं है। आम जनता जानती है कि विकास कार्य सिर्फ भाजपा ही कर सकती है, इसलिए शिवसेना की इस तरह की नौटंकी का भाजपा पर कोई असर नहीं होने वाला है।