भिवानी: भिवानी में दो दिनों तक लगातार हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसानों ने इस बारिश को बारिश ना कहकर, आसमान से सोना बरसने की बात कही है। उनका कहना है कि यह बारिश उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। मौसम विभाग के डॉ. देवीलाल ने बताया कि बारिश का माहौल नौ जनवरी तक रहने की उम्मीद है। भिवानी में लगातार दो दिनों से हल्की बारिश हो रही है। ये बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।
फिलहाल, बारिश के इन दिनों में खेतों में अलग से पानी देने की जरूरत नही है। फसल से सम्बंधित बीमारियां भी इस बारिश में खत्म हो जाएंगी। सरसों व गेंहू की फसल खेतों में लहलहाने लगी है। किसान खुश हैं। किसान यशपाल व अमर सिंह का कहना है फसल काफी अच्छी होने की उम्मीद है। उनका कहना है कि बारिश से ट्यूबवेल चलाने का खर्चा बच गया है। किसानों को एक हजार से दो हजार रुपये तक का फायदा हुआ है। अगर बारिश नहीं आती तो उन्हें ट्यूबवेल चलाने पड़ते, जिससे तेल पर खर्चा लगता। इस बार बारिश ने उन्हें काफी खुश किया है।
यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी की लंबी उम्र को मोहसिन रजा ने मांगी दुआ, दरगाह पर चढ़ायी चादर
भिवानी मौसम विभाग के डॉ. देवीलाल के मुताबिक, मौसम नौ जनवरी तक ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है। कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. मुरारी लाल का कहना है कि बारिश फसलों के लिए वरदान है। उन्होंने किसानों को टिप्स भी दिए और कहा कि नर्सरी वाले किसान पानी को रुकने न दें। अगर उन्होंने बारिश से पहले पानी दिया हुआ है, तो पानी निकलने के रास्ते बनायें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)