Home देश Tamil Nadu: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, दो लोगों की मौत

Tamil Nadu: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, दो लोगों की मौत

firecracker-factory-explosion

पश्चिम बंगाल के मालदा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, दो लोगों की मौत

चेन्नई: तमिलनाडु के अरियालुर जिले में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट (Ariyalur firecracker factory explosion) में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। यह घटना जिले के कीलापालुर पुलिस थाना क्षेत्र के वेत्रियूर विरागलुर में हुई। धमाका सुबह करीब 9.30 बजे हुआ।

पुलिस ने बताया कि भारी विस्फोट (Ariyalur firecracker factory explosion) हुआ और अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। फैक्ट्री में काम कर रहे आठ अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। अरियालुर में विस्फोट (Ariyalur firecracker factory explosion) कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा के पास अट्टीबेले में हुए एक बड़े विस्फोट के बाद हुआ है, जिसमें 14 लोग मारे गए थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 3 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें..Attibele Firecracker Factory धमाके में अब तक 14 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

पिछले तीन महीनों में तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में यह चौथा विस्फोट (Ariyalur firecracker factory explosion) हुआ है। जुलाई में कृष्णागिरी जिले में एक आतिशबाजी गोदाम में नौ लोगों की मौत हो गई थी और सितंबर में नागपट्टिनम जिले में एक विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे। सितंबर के अंतिम सप्ताह के दौरान तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिले में एक पटाखा इकाई में विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version