Home देश केंद्रीय मंत्री बोले- इस दिन तक हर गरीब परिवार के पास होगा...

केंद्रीय मंत्री बोले- इस दिन तक हर गरीब परिवार के पास होगा अपना मकान..

pradhan-mantri- awas -yojana

भोपालः केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है। केंद्र सरकार पिछले नौ वर्षों से गरीबों के कल्याण के अपने संकल्प को पूरा कर रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते शनिवार को मझगवां विकासखंड के मरवा गोरसारी गांव में समरसता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद गणेश सिंह ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, शंकरदयाल त्रिपाठी, सुभाष शर्मा, रामौतर दद्दा, सीईओ जिला पंचायत डॉ। परीक्षित झाड़े, एसडीएम जितेंद्र शर्मा, सीईओ जिला पंचायत सुलभ सिंह पुषाम भी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2024 तक हर गरीब को पक्का घर देने का लक्ष्य रखा है। सतना जिले में 1 लाख 28 हजार प्रधानमंत्री आवास भी बन रहे हैं। अब तक एक लाख से ज्यादा घर बन चुके हैं। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ परिवारों को पूरे कोविड काल से अब तक मुफ्त राशन दिया जा चुका है। मुफ्त बिजली कनेक्शन, गरीबों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन सहित सैकड़ों गरीब कल्याणकारी योजनाओं ने देश भर में सामाजिक परिस्थितियों में बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से देश के किसानों की आय बढ़ी है और किसान मजबूत हुआ है।

केंद्रीय मंत्री ने ग्राम मैरवा में योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी पात्र परिवार इन योजनाओं के लाभ से अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को बखूबी लागू कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई देश की पहली योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत सतना जिले की 3 लाख 75 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है।

सांसद गणेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास का संकल्प सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण है। विश्व के कल्याण की कामना करने वाले सर्वे भवन्तु सुखिनः की संस्कृति सनातन धर्म से ली गई है। केंद्र सरकार समरसता और अंत्योदय की भावना से गरीबों के कल्याण और देश की तरक्की के लिए काम कर रही है। वर्तमान में देश का कोई भाग बचा नहीं है। जो विकास की किरण से वंचित है और सरकार की योजनाओं तक नहीं पहुंच पाई है।

यह भी पढ़ेंः-गैंगस्टर जितेंद्र यादव के खिलाफ सरकार का एक्शन, सील हुआ होटल और संपत्ति भी।।

जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं और विकास कार्यक्रमों को पूरी शिद्दत से लागू कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार की कृषि विकास-किसान कल्याण और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात केन्द्रीय राज्य मंत्री, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी समरसता भोज कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version