मुंबईः KGF सुपरस्टार यश आज अपना 34 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनकी फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े थे। अब केजीएफ का सीक्वल भी बहुत जल्द रिलीज होने वाला है। उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। यश जन्मदिन पर आज जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
आज भी बस चलाते हैं पिता पिता बस ड्राइवर
कर्नाटक के एक छोटे से शहर में रहने वाले कन्नड अभिनेता यश के पिता केएसआरटीसी परिवहन सेवा में बस ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में यश ने बताया था कि ‘उनके पिता आज भी एक बस चालक के रूप में काम कर रहे हैं और ये उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि यश हमेशा ज़मीन से जुड़े रहते हैं’।
टीवी से की थी शुरुआत
मैसूर में पढ़ाई करने के बाद यश अभिनेता बनने के सपने को पूरा करने के लिए बेंगलुरु आ गए और साउथ के प्रसिद्ध नाटककार बीवी करणनाथ के बेनका थियेटर में शामिल हो गए। यश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो नंदा गोकुल से की थी, जिसके बाद उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया। उन्हें साल 2007 में कन्नड़ फिल्म जंबाडा हुदुगी से फिल्मों मे डेब्यू किया। इस फिल्म उन्हे सेकेंड लीड रोल प्ले किया था।
यह भी पढ़ेंः-सिडनी टेस्ट : कंगारुओं को 338 पर समेटने के बाद भारत की मजबूत शुरुआत
एक्ट्रर यश ने अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका पंडित से शादी की है। दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो नंदा गोकुल में हुई थी। साथ काम करते हुए दोनों दोस्त बने और फिर दोनों को प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों ने बेंगलुरु में शादी कर ली।