मुंबईः ‘कांतारा’ की अभिनेत्री सप्तमी गौड़ा ने फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में एंट्री की है। ‘द वैक्सीन वॉर’ का निर्देशक विवेक अग्निहोत्री कर रहे हैं और इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अभिनेत्री सप्तमी गौड़ा ने सोशल मीडिया पर विवेक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। अभिनेत्री ने लिखा, मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुश और उत्साहित हूं। इस अवसर के लिए विवेक अग्निहोत्री सर को धन्यवाद।
Welcome Sapthami.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 13, 2023
Your role in #TheVaccineWar will touch many hearts. https://t.co/aVsCGlmwgX
अभिनेत्री का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए, निर्देशक ने उन्हें यह कहते हुए जवाब दिया, सप्तमी गौड़ा का स्वागत है। ‘द वैक्सीन वॉर’ में आपकी भूमिका कई दिलों को छू जाएगी। फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’भारतीय वैज्ञानिकों और उन लोगों पर आधारित है, जिन्होंने कोविड के खिलाफ एक टीका विकसित करने के लिए दो साल से अधिक का समय दिया।
ये भी पढ़ें..कंगना ने शेयर की मनाली में बर्फबारी की शानदार तस्वीरें, घर…
फिल्म भारतीय वैज्ञानिकों की कहानी का पक्ष बताती है जो वैश्विक मैन्युफैक्चरर के दबाव से बचे रहे और देशवासियों के जीवन को बचाने के लिए विषम समय में काम किया। पल्लवी जोशी द्वारा निर्मित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ 15 अगस्त 2023 (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर 11 भाषाओं में रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)