श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में शुक्रवार सुबह से ही सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। खबर आ रही है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। पुलिस ने कहा, एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें..डकैती की योजना बना रहे 14 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, कई अवैध हथियार बरामद
बता दें कि इससे पहले पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया था और आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमे एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टी हो चुकी है, अभी भी सर्च अभियान जारी है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे थन्नामंडी सेक्टर में गुरुवार सुबह तलाशी अभियान में मुठभेड़ हुई थी जिसमे सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है हालांकि इस दौरान सेना का एक जेसीओ शहीद तथा दो अन्य जवान घायल हो गए। जबकि पंपोर इलाके में ही 6 अगस्त के दिन सुरक्षाबलों द्वारा 2 आतंकियों को मार गिराया गया था।
ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश