श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के ओके इलाके में सुरक्षाबलों के साथ जारी मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय बताए जा रहे हैं और लश्कर-ए-तैयबा/प्रतिरोध मोर्चा से संबंधित हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया, “एक और आतंकवादी मारा गया, कुल 2 ढ़ेर हो गये। मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय हैं और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ से जुड़े हैं। वे कई आतंकी अपराधों में शामिल थे।”
ये भी पढ़ें..प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे से पहले पूर्व सीएम बादल ने रखी ये मांगें…
दरअसल आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ हुई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि इन दिनों कश्मीर घाटी में लगभग हर रोज ही सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में आतंककियों से मुठभेड़ हो रही है।
गौरतलब है कि 3 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवन में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक खूंखार आतंकवादी को मार गिराया गया। इससे पहले पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी नागरिक समेत जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के छह आतंकवादी मारे गए जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। यह सभी आतंकी भी दो अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए थे। जिनमें से दो आतंकियो के पाकिस्तानी होने की पुष्टि हुई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)