गुमलाः झारखंड के गुमला जिले के बनालात के जुड़वानी केराकोना जंगल में शनिवार को नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दोनों तरफ से अब तक करीब 38 राउंड की फायरिंग हुई है। कुछ जगहों पर बम ब्लास्ट की भी सूचना है। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।बताया जाता है कि इलाके में सक्रिय रविंद गंझू दस्ता सुरक्षा बलों की घेराबंदी में फंस गया है।
ये भी पढ़ें..पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से हुई ‘छेड़छाड़’, इस मुद्दे को लेकर किया गया ट्वीट, मचा हड़कंप
स्थानीय ग्रामीणों ने पूरे दिन रुक-रुक कर गोलियां चलने तथा बम ब्लास्ट की आवाज सुनने का दावा किया। गुमला के एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि कुछ ऑपरेशन दूसरी जगहों पर चल रहे हैं। इस बारे में जानकारी नहीं दी जा सकती। विशुनपुर इलाके में 72 घंटे से सर्च अभियान चला रहा है। वहीं स्थानीय लोगों से अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में सुरक्षा बल नक्सलियों पर भारी पड़ रहे हैं। बनालात के जुड़वानी केराकोना जंगल रविंद्र गंझू के दस्ते का सबसे सुरक्षित पनाहगार हैं। मौजूद मुठभेड़ इसी दस्ते के साथ होने की बात बताई जा रही है।
लोहरदगा जिले भी हुई मुठभेड़,करीब 100 राउंड हुई फायरिंग
इसके अलावा लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना अंतर्गत चपाल में भाकपा माओवादी के नक्सलियों साथ सीआरपीएफ और पुलिस बल की टीम के साथ जबर्दस्त मुठभेड हुई। दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली पर कोई हताहत नहीं हुआ। भाकपा माओवादी संगठन के कुख्यात उग्रवादी रिजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते को घेरने को लेकर एसपी प्रियंका मीना के निर्देश पर सीआरपीएफ के साथ जिला पुलिस बल के जवानों ने शनिवार को सर्च अभियान चलाया था। इसी दौरान चपाल जंगल के समीप माओवादियों के दस्ते से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। हालांकि मुठभेड़ की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)