Home मध्य प्रदेश MP में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य है चौपट, दमोह में प्रियंका ने...

MP में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य है चौपट, दमोह में प्रियंका ने साधा BJP पर निशाना

Priyanka Gandhi

दमोह: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को दमोह की चुनावी सभा में बीजेपी के साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। स्थानीय महाराणा प्रताप विद्यालय परिसर में दमोह जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित मतदाताओं को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति चौपट है।

भाजपा की झूठी गारंटी काम नहीं आएगी

प्रियंका ने कहा कि आज सरकार कह रही है कि देश का स्वर्णिम काल आ गया है लेकिन मैं आपसे जानना चाहती हूं कि ये स्वर्णिम काल आपके दरवाजे तक क्यों नहीं पहुंचा, आपके जीवन में क्यों नहीं पहुंचा? आप गरीबों में सबसे गरीब हैं। आप अपने जीवन के संघर्षों में संघर्ष कर रहे हैं। आपके घरों में और दमोह में आज भी पानी की कमी है। आज बुन्देलखण्ड से लोग पलायन क्यों कर रहे हैं? भाजपा ने 18 साल तक महिलाओं को बेवकूफ बनाया और चुनाव से दो महीने पहले योजना लेकर आई, लेकिन उनकी झूठ की गारंटी अब काम नहीं आने वाली है। क्योंकि अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी पर भरोसा करें क्योंकि 15 महीने में ही कमलनाथ ने गारंटी पूरी कर दी, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार ने हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू कर दी। ऐसा भी होगा, कांग्रेस सरकार गेहूं के लिए 2600 रुपए और धान के लिए 2500 रुपए समर्थन मूल्य देगी।

यह भी पढ़ें नमो भारत: यात्रियों में दिख रहा उत्साह, स्कूली बच्चे कर रहे सबसे ज्यादा सफर

हमने बुंदेलखंड पैकेज देने का किया काम

प्रियंका ने कहा कि कमलनाथ ने आपसे कहा था कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो हमने बुंदेलखंड पैकेज देने का काम किया था, लेकिन आज मैं मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर आपके बीच आई हूं। नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप के बीच आज आपको तय करना है कि आप किसका समर्थन करेंगे। मैं यहां बात करने आया हूं, भाषण देने नहीं। एक समय था जब हमारे देश में महापुरुष आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे, हमें उनसे बहुत उम्मीदें थीं, आज आपको भी किसी पार्टी, किसी नेता से उम्मीदें होनी चाहिए। बैठक को दमोह 55 से प्रत्याशी अजय टंडन और जिला अध्यक्ष रतनचंद जैन ने भी संबोधित किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version